ब्रह्मावर्त पी जी कॉलेज, मंधना, कानपुर की सत्र 2022-2023 की कक्षाएं दिनाँक 29 अगस्त 2022 से आरम्भ होने जा रही है। प्रथम वर्ष में प्रवेशित छात्र और छात्रों को टाइम टेबल, व्हाट्सएप्प ग्रुप का लिंक उनकी ईमेल पे भेज दिया गया था, अधिकांश छात्र अपने ग्रुप से जुड़ चुके है और बाकी छात्र/छात्राओं को टेक्स्ट मैसेज और मोबाइल इत्यादि से सूचना लगातार भेजी जा रही है।सितंबर 2021 में जारी शासनादेश के अनुसार सत्र का प्रारंभ 28 अगस्त से होना था लेकिन 28 को रविवार होने के कारण 29 से सत्र प्रारम्भ हो रहा है।—प्राचार्य
Time-Table 2022-23_compressed

Brahmavart P.G. College
Brahmavart P.G. College